राम ना मिलेगे हनुमान के बिना

राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

जब तक मन में बसता नहीं है,
सिया-पति राम का नाम,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

कहते हैं जग में सच्चा,
बजरंग बली का नाम,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

जब-जब संकट आता है,
हाथ पकड़ते हनुमान,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

सच्चे दिल से जो भी पुकारे,
हनुमान सदा सहायक,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

राम का दरबार वही पा सके,
जो गाए हनुमान का गुणगान,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

जय हनुमान, जय श्रीराम!